मुजफ्फरपुर. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों काे पत्र भेजकर सिकंदरपुर स्थित जिला निबंधन व परामर्श केंद्र से कुशल युवा कार्यक्रम की प्राप्त रसीद के आधार पर वितरित किये जाने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है छात्रों को मैट्रिक परीक्षा का औपबंधिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र व प्रवर्जन प्रमाण पत्र वितरित किया जाये, इसके आधार पर उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना का लाभ मिल पायेगा. छात्र कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन के लिये मैट्रिक अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक रंगीन फोटो, आवासीय प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक और मोबाइल नंबर जामा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है