स्लम बस्तियों की किशोरियों को भी लगेगा सर्वाइकल कैंसर का टीका वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का दायरा अब बढ़ाया जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देश दिया है कि सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ अब स्लम बस्तियों और मदरसों में रहने वाली 9 से 14 साल की किशोरियों को भी एचपीवी का टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में यह टीकाकरण केवल सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियों को दिया जा रहा था. अब, स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन से स्लम बस्तियों में रहने वाली किशोरियों की सूची मांगी है, ताकि उन्हें भी इस अभियान में शामिल किया जा सके. इस निर्देश के तहत, स्वास्थ्य विभाग को शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है. सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मदरसों में टीकाकरण के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने और एक नोडल शिक्षक या कर्मचारी नामित करने का निर्देश दिया गया है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य 9 से 14 साल की सभी बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए सार्वभौमिक टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है