24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रतवाना-ढोली घाट पर चचरी पुल बन कर तैयार

रतवाना-ढोली घाट पर चचरी पुल बन कर तैयार

:: बाबा खगेश्वरनाथ धाम मतलुपुर में जलाभिषेक के लिये आने वाले कांवरियों को मिलेगी सुविधा प्रतिनिधि, बंदरासावन माह में बाबा खगेश्वरनाथ धाम मतलुपुर में जलाभिषेक के लिये आने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए बूढ़ी गंडक नदी के रतवारा-ढोली घाट पर चचरी का पुल बन कर तैयार हो गया है. इससे कांवरियों को करीब 15 से 20 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी. पिछले दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय विधायक निरंजन राय से लोगों ने कांवरियों की सुविधा के लिये नदी पर तत्काल चचरी पुल बनवाने का आग्रह किया था. विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया था कि कांवरियों के लिये नदी पर नाव की मदद से चचरी पुल बनाया जायेगा. ठीक इसी जगह पर वर्षों से स्थायी पुल के लिये निर्माण की मांग की जा रही है. इस जगह पर स्थायी पुल के निर्माण के मांग को आंदोलन का रूप देते हुए रतवारा-ढोली घाट पुल बनाओ बैनर के तले 30 जुलाई से आमरण किये जाने की घोषणा की गयी है. रतवारा के सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुशवाहा बताते हैं कि चचरी के बन जाने से पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर आने वाले कांवरियों को नदी पार करने में सुविधा होगी. इससे कावरियों को 15 किलोमीटर की यात्रा कम जायेगी. वे ढोली बाजार से बूढ़ी गंडक नदी पर बने नाव पुल की सहायता से सीधे रतवारा चौक पर आ जायेंगे. अभी कांवरियों को पूसा, सैदपुर होते हुए बाबा खगेश्वरनाथ धाम आना पड़ता था. करीब एक दशक पूर्व महेशपुर के किशोरी सहनी के नेतृत्व में नदी पर नाव के सहारे चचरी पुल बनाने का शुरुआत किया गया था. करीब पांच वर्ष पूर्व उनके निधन हो जाने के बाद से पुल बनना बंद हो गया था. नदी पर नाव का पुल बनाने में ढोली एवं रतवारा के के लोगों का काफी सहयोग मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel