एसटीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं चंदन अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर भी फहरा चुके हैं तिरंगा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के निवासी एसटीएफ सब इंस्पेक्टर व पर्वतारोही चंदन कुमार ने यूरोप महादेश की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया है. यह पहले भारतीय हैं, जिन्होंने इस चोटी पर तिरंगा फहराया है. इस चोटी की ऊंचाई इतिहास 18510 फुट है. चंदन को ऊंचाई तय करने में पांच घटे लगे. इस चोटी पर तिरंगा फहराने के लिये चंदन पहले मास्को गये थे. यहां से तीन घंटे की हवाई यात्रा कर काकेशस पहुंचे. फिर अपनी यात्रा शुरू की. चंदन ने 28 जुलाई को यहां तिरंगा फहराया. इससे पहले चंदन अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो (19341फीट), इसी महादेश की पांचवी ऊंची चोटी और तंजानिया की दूसरी ऊंची चोटी मेरू पर तिरंगा फहराया था. इसकी ऊंचाई 14980 फीट थी. चंदन सिक्किम स्थित 18500 फीट की ऊंचाई वाले माउंट रेहनांक पर भी तिरंगा फहरा चुके हैं. चंदन ने अपने अभियान को वायु सेना में कार्यरत रहे बड़े भाई स्मृतिशेष संजय कुमार और वरीय पुलिस अधिकारियों को समर्पित किया है. चंदन ने बताया कि तिरंगा फहराने के बाद सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. यह अभियान सिर्फ पर्वतारोहण नहीं, बल्कि देशप्रेम के संदेश के साथ युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूकता पैदा करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है