वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उमस भरी गर्मी के कारण बीमारियों में भारी इजाफा हुआ है, जिसका सीधा असर सदर अस्पताल की ओपीडी में दिख रहा है. मंगलवार को अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन पर्ची कटाने के लिए केवल दो काउंटर होने के कारण मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि सुरक्षा गार्डों और मरीजों के बीच तीखी झड़प और मारपीट तक की नौबत आ गई. गर्मी और अव्यवस्था से मरीज बेहाल दोपहर 12 बजे के करीब पर्ची कटवाने के लिए महिलाएं कतार में खड़ी थीं. इसी दौरान एक अन्य महिला ने कतार के बगल से घुसने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा गार्ड ने रोक दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और जल्द ही यह मारपीट में बदल गई. अन्य सुरक्षा गार्डों ने आकर किसी तरह मामला शांत कराया. उधर, गर्मी से बेहाल मरीजों के परिजनों ने पर्ची काउंटर पर चढ़कर भी विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि केवल दो काउंटर चल रहे हैं और वे भी हर आधे घंटे में लिंक फेल होने के कारण बंद हो जाते हैं. इस अव्यवस्था से मरीजों की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी और वे बेहद परेशान थे. अफरा-तफरी का माहौल, आधे घंटे तक रुका काम पर्ची काउंटर पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि मरीज आपस में ही उलझते दिखे और मारपीट पर उतारू हो गए, जिससे पूरे ओपीडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हंगामा बढ़ता देख, काउंटर पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. हालांकि, इस दौरान करीब आधे घंटे तक पर्ची कटाने का काम पूरी तरह से ठप रहा. मरीजों ने सुरक्षा गार्डों पर भी आरोप लगाया कि उनकी मिलीभगत से कुछ लोग कतार में बीच से घुसकर पर्ची कटवा लेते हैं, जिससे सामान्य मरीजों को और अधिक इंतजार करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है