प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र की एक महिला से तीन लाख रुपये के कागज का बंडल थमा कर बदमाशों ने 35 हजार रुपये की ठगी कर ली़ पीड़िता औराई गांव के पाकर चौक निवासी मो. ईशा की पत्नी अनवरी खातून है़ पीड़िता लोहिया चौक स्थित एसबीआइ की शाखा से 35 हजार रुपये की निकासी की थी़ इसके बाद ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने उसे जाल में फंसा लिया़ गिरोह के सदस्यों ने उसे तीन लाख रुपये का लालच देकर 35 हजार रुपये महिला से ठग लिया. इसके बाद महिला को तीन लाख रुपये के कागज का बंडल थमाकर बदमाश भाग निकले. पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने से की. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने कहा कि ठगी करने वाला कोढ़ा गैंग का सदस्य लगता है, जो ग्रामीण क्षेत्र में जाकर महिलाओं को झांसे में लेकर ठगने का काम करते है़ं सीसीटीवी फुटेज से गैंग के सदस्यों को चिन्हित किया गया है़ गैंग के सदस्यों का फोटो जिला कंट्रोल रूम में भेजा गया है. जल्द बदमाश पकड़े जाएंगे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है