मुजफ्फरपुर.
गुरुकुल शतरंज अकादमी की ओर से बालूघाट स्थित शाखा में चतुर्थ गुरुकुल शतरंज लीग प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून से 21 जून तक किया जा रहा है. सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, मधेपुरा, रोहतास, पटना के खिलाड़ियों सहित सात जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. चतुर्थ गुरुकुल शतरंज लीग भी आइपीएल के तर्ज पर हो रहा है. 19 व 20 जून को लीग आयोजित होगी. इसके बाद क्वालीफाइड टीमों के बीच 21 जून को सेमीफाइनल व फाइनल खेले जायेंगे. निर्णायक खिलाड़ी अभिषेक सोनू होंगे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 16 जून है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है