23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja 2024: छठ पूजा की तैयारियों में प्रशासन अलर्ट, मंत्री राज भूषण ने मुजफ्फरपुर के घाटों का किया निरीक्षण

Chhath Puja 2024: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद ने मुजफ्फरपुर में छठ घाटों का निरीक्षण किया और व्रतियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लिया.

Chhath Puja 2024: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद ने मुजफ्फरपुर में छठ घाटों का निरीक्षण किया और व्रतियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने विशेष रूप से नगर निगम क्षेत्र में स्थित सीढ़ी घाट से चंदवारा घाट तक की स्थिति का निरीक्षण किया, जहां आवश्यक उपाय किए गए हैं.

छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए व्यवस्था

जिला प्रशासन ने छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं से अवगत कराया. शहरी क्षेत्र में नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अंचलाधिकारी एवं बीडीओ द्वारा पूजा समितियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर घाटों की तैयारी सुनिश्चित की गई है.

ये भी पढ़े: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल, CM नीतीश कुमार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

घाटों पर सुरक्षा के SDRF की टीम तैनात

घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीआरएफ, गोताखोर, नाव और आपदा मित्र की तैनाती की गई है जबकि दुर्घटनाओं से बचने के लिए तालाबों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, स्वच्छता, रास्तों की सफाई, और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।

जिले में यातायात व्यवस्था को लेकर भी जिलाधिकारी ने उचित दिशा-निर्देश दिए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आराम से यात्रा करने की सुविधा मिले.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel