वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाएं बच्चे को जन्म तो दे रही है लेकिन उनके बच्चे को दिखाने के लिये निजी अस्पताल में लेकर जाना पड़ रहा है. यही हाल एमसीएच का भी है. प्रसव के बाद बच्चे को परिजन दिखाने के लिये निजी चिकित्सक के पास जा रहे हैं. जबकि एमसीएच में शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार एमसीएच में जो प्रसव अगर किसी महिला की होती है तो वह सुबह या रात को ही अपने बच्चे को दिखाने के लिये निजी अस्पताल में जा रही है. चिकित्सक अगर बच्चे को स्वस्थ बताते हैं तो ठीक, अगर बच्चे में किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो चिकित्सक उसका इलाज करते हैं. प्रसूता कंचन देवी ने बताया कि दो दिन पहले उसके बच्चे का जन्म एमसीएच में हुआ है, लेकिन चिकित्सक के नहीं रहने पर नर्स ने कहा कि निजी चिकित्सक से दिखा लें. इसके बाद वह अपने बच्चे को दिखाने निजी शिशु रोग विशेषज्ञ के यहां लेकर गयी. अस्पताल अधीक्षक बाबू साह झा ने कहा कि चिकित्सक जब मौजूद हैं तो बच्चे को बाहर नहीं दिखाना है. अगर ऐसा हो रहा है तो इसकी जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है