उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुररेलवे जंंक्शन के पुनर्निर्माण के लिए हनुमान मंदिर तोड़े जाने के विरोध में विहिप ने शहर को बंद कराया. सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक बंद के आह्वान पर मुख्य बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खाेलीं. सरैयागंज, सूतापट्टी, तिलक मैदान रोड, कलमबाग रोड, जवाहर लाल रोड में दुकानें सुबह में नहीं खुलीं. मोतीझील और कल्याणी पर जो दुकानें खुली थीं तो उन्हें विहिप के कार्यकर्ताओं ने बंद करा दीं. बंद के आह्वान पर पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. हर चौक-चौराहे व मस्जिदों के आसपास पुलिस बल मौजूद था.जुमे की नमाज के कारण पुलिस बल की तैनाती अधिक संख्या में की गयी थी. सैकड़ों विहिप कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान रेल प्रशासन होश में आओ, मंदिर का पुनर्निर्माण कराओ जैसे नारे कार्यकर्ता लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. सुबह में आमगोला पुल और कल्याणी चौक पर बांस गिराकर एक घंटे तक यातायात ठप कर दिया. कार्यकर्ताओं के जुलूस ने कंपनीबाग स्थित मीनाबाजार भी बंद करा दिया. कल्याणी और टावर चौक पर नारे लगाये और मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग रखी.
आगे कार्यकर्ता, पीछे चल रही थी पुलिस टीम
बंद के समर्थन में विहिप सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने जुलूस निकाला. शहर के विभिन्न इलाकों से निकला जुलूस कल्याणी पर जमा हुआ. इसके बाद पूरे शहर का भ्रमण किया. जुलूस के आगे व पीछे काफी संख्या में पुलिस की टीमें चल रही थीं. मोतीझील में कुछ खुली दुकानें देख जुलूस ने उन्हें बंद करा दीं. रेल प्रशासन मुर्दाबाद का नारे लगाता हुआ जुलूस टावर चौक पर पहुंचा.यहां भी कुछ देर तक प्रदर्शन करने के बाद यह जुलूस आगे बढ़ा. कंपनीबाग होते हुए जुलूस स्टेशन पहुंचा. यहां करीब आधे घंटे तक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.मांग : मंदिर बनवाएं, रखें पुरानी मूर्तियां
रेलवे स्टेशन पर एसएसपी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. करीब पांच सौ कार्यकर्ताओं ने रेलवे परिसर के मुख्य द्वार के नजदीक रेल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. यहीं सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया. यहां कार्यकर्ताओं ने रेलवे अधिकारियों से पुराने जगह पर ही मंदिर बनवाने और पुरानी मूर्तियां स्थापित करने की मांग रखी. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि हमलोगों को आश्वासन दिया गया है कि मांगों को रेलवे के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा. हमलोग अपनी मांगों को लेकर हाजीपुर जाकर रेलवे जोन के जनरल मैनेजर से मिलेंगे. अगर रेल प्रशासन मांगों को नहीं मानेगा तो, इससे भी बड़ा आंदोलन होगा.महानगर विकास फ्रंट ने की निंदा
महानगर विकास फ्रंट के अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि रेलवे प्रशासन के द्वारा रेलवे परिसर स्थित मंदिर को तोड़ कर हटाया जाना शर्मनाक है. मंदिर तोड़ने से पहले हिंदू संगठनों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श करना चाहिये था. रेलवे प्रशासन इस पर संज्ञान ले और उसी स्थल पर मंदिर का निर्माण कराये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है