27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर विधायक का मतदाता पहचानपत्र सत्यापित

बूथ संख्या 91 के बीएलओ महफूज आलम, नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी के आवास पहुंचे. बीएलओ ने गणना प्रपत्र से मतदाता की जानकारी का भौतिक सत्यापन किया.

फोटो-माधव

विजेन्द्र चौधरी के आवास पर पहुंचे बीएलओ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बूथ संख्या 91 के बीएलओ महफूज आलम, नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी के आवास पहुंचे. बीएलओ ने गणना प्रपत्र से मतदाता की जानकारी का भौतिक सत्यापन किया. दस्तावेज के सत्यापन के बाद सूची में जरूरी प्रविष्टियों को अंकित किया. इन दिनों नगर निगम क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित बनाना है, जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सहभागितापूर्ण निष्पक्ष हो सके. नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की ओर से वोटरों से संपर्क कर मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.

बीएलओ के सहयोग के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

मुजफ्फरपुर.

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर विधानसभा में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तय अवधि में काम पूरा करने को लेकर नगर विस के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह राजस्व अधिकारी मुशहरी ने बीएलओ के सहयोग के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है. जिसमें सभी कर्मियों को अपने मतदाता केंद्रवार संबंधित बीएलओ के साथ तय समय में अनिवार्य रूप से गणना पत्रक को सुचारू वितरण व संग्रहण का कार्य शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel