दूर से आ रहे आवेदक को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा
371 मामलों में मुआवजा देने का आवेदन, 300 में हुआ भुगतानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीते सात दिनों से परिवहन विभाग के सड़क दुर्घटना दावा निबटारे की वेबसाइट नहीं चल रही है. इस कारण सड़क दुर्घटना के हिट एंड रन के तहत आ रहे मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है. इसको लेकर मुआवजा के लिए आवेदन का निष्पादन भी नहीं हो पा रहा है. आवेदन के बाद मुआवजा भुगतान से पूर्व इसी वेबसाइट पर मृतक संबंधित सभी डिटेल अपलोड की जाती है, लेकिन यह वेबसाइट नहीं चलने से आवेदकों को देरी हो रही है. कई आवेदक बहुत दूर से आते हैं. उन्हें फिर निराश होकर लौटना पड़ता है.मुआवजा भुगतान में जिला आगे
अन्य जिलों की तुलना में हिट एंड रन के तहत मुआवजा भुगतान में मुजफ्फरपुर का प्रदर्शन बेहतर है. अब तक 371 मामलों में मुआवजा भुगतान के लिए जीआइसी को आवेदन भेजा गया है. करीब तीन सौ मामलों में भुगतान किया जा चुका है. शेष मामलों में प्रक्रिया चल रही है. एक तो इसके भुगतान में आवेदक विलंब से कागजात जमा करते हैं, इसके बाद उन सभी कागजात का पूरा सत्यापन कर उसे विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर आगे की कार्रवाई की जाती है. ऐसे में वेबसाइट के काम नहीं करने से इसमें और देरी हो रही है. इधर, मामले में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि सॉफ्टवेयर में कुछ तकनीकी समस्या से यह हो रहा है. मुख्यालय को इस संबंध में अवगत कराया गया है. वेबसाइट के शुरू होते ही सभी लंबित मामलों का तेजी से निपटारा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है