: नगर थाना के आभूषण मंडी की घटना : पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लिया : दोनों तरफ से थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के एक मॉल में काम करने वाली लड़की के मोबाइल पर मैसेज करने के विवाद में नए व पुराने बॉयफ्रेंड के बीच में मंगलवार को हिंसक झड़प हो गयी. पुरानी बाजार से शुरू हुई मारपीट आभूषण मंडी तक पहुंच गयी. दोनों पक्षों से हुई मारपीट में नए बॉयफ्रेंड का सिर फट गया. इस दौरान अफरा तफरी मची रही. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनो पक्षों के पांच लोगों को पकड़ा है. पांचों को फिलहाल थाने पर रख कर पूछताछ की जा रही है. इसमे आभूषण दुकान के तीन कर्मी और एक सिक्युरिटी गार्ड के अलावे दूसरे पक्ष के आरोपी प्रेमी भी शामिल है. पुलिस की पूछताछ में पंकज मार्केट के रहने वाले प्रेमी ने बताया कि उसकी प्रेमिका पुरानी गुदरी की रहने वाली है. वह अखाड़ाघाट स्थित एक मॉल में काम करती है. साथ में काम करने वाला मुसहरी का एक कर्मी जबरन उसकी प्रेमिका के मोबाइल पर मैसेज करता है. वह खुद को उसका पुराना बॉयफ्रेंड बताता है. घटना से पूर्व पुरानी बाजार स्थित मजार के पास उसे मैसेज नहीं करने के लिए उसने रोका था. लेकिन उधर से गुजर रहे उसके एक साथी कर्मी ने विवाद बढ़ा दिया. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई के बाद मारपीट हुई. कॉल कर आभूषण दुकान से मैनेजर और अन्य कर्मी समेत गार्ड को बुलाया गया. इसके बाद उसे आभूषण दुकान तक लाया गया. वहां पर उसके साथ मारपीट की गई. जिसमे उसका सिर फट गया और शरीर के कई अन्य जगहों पर भी गंभीर चोट आयी है. इस दौरान उसने गुस्से में ईंट उठाकर आभूषण की दुकान पर मारा है. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया फिलहाल सभी को थाने पर रख कर पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है