23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Gift: इस जिले में खुलेगा 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कई तरह के डॉक्टरों की होगी तैनाती

CM Nitish Gift: बिहार के मुजफ्फरपुर में 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया जाएगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. इस आरोग्य मंदिर में कई तरह के डॉक्टर तैनात किए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर…

CM Nitish Gift: बिहार सरकार की एक अच्छी पहल गांव में देखने को मिल रही है. आयुष मंत्रालय की तरफ से गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जा रहे हैं. गांव में पहले से स्थापित स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन को डेवलप कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया जा रहा है. इसके संचालन की जवाबदेही देसी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई है. बिहार के मुजफ्फरपुर में 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने का प्लान है.

इस महीने हो जाएगी व्यवस्था

बता दें, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए डॉक्टरों की तैनाती हो गई है. फर्स्ट फेज में जिले के 15 सेंटर चयनित किये गए हैं, जहां पर होम्योपैथिक, यूनानी और आयुर्वेद के डॉक्टर तैनात किए गए हैं. जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.किरण शुक्ला ने बताया कि जिले में 15 सेंटरों का चयन किया गया है. जहां आयुष चिकित्सक को तैनात किया गया है. उन सेंटर पर फर्नीचर, आयुष से संबंधित दवा के साथ आयुर्वेद पार्क भी तैयार किया जाएगा. केंद्र में गमले पर औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं. डॉ.शुक्ला ने बताया कि इस महीने तक सब कुछ व्यवस्थित हो जाएगा.

इन सेंटरों को बनाया जाएगा आयुष्मान आरोग्य मंदिर 

जिन 15 केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए चुना गया है, उनमें स्वास्थ्य उपकेन्द्र कोदरिया मीनापुर, राजकीय होम्योपैथिक औषधालय बेदौल, राजकीय आयुर्वेद औषधालय चैनपुर मोतीपुर, राजकीय औषधालय सरैया, स्वास्थ्य केन्द्र कुलदीप सरैया, राजकीय आयुर्वेद औषधालय बरियापुर मुरौल, स्वास्थ्य उपकेन्द्र मधुबन प्रताप औराई, स्वास्थ्य उपेन्द्र गोपालपुर कांटी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र शंकरपुर तेपरी बंदरा, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बेलाही लच्छी, मीनापुर, स्वास्थ्य उपकेन्द्र हुस्सैपुर साहेबगंज, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बाजिदपुर बोचहां, मथुरापुर मुकुंद सकरा, पिरौंछा गायघाट शामिल हैं.

ALSO READ: “ए भोले बाबा, मेरा बच्चा लौटा दीजिए…”, शिवलिंग पर बेटे का शव रखकर जिंदगी की भीख मांगती रही मां

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel