23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Gift: चुनाव से पहले इस जिले की सड़कों पर करोड़ों खर्च करेगी सरकार, मिली हरी झंडी

CM Nitish Gift: बिहार सरकार मुजफ्फरपुर के कांटी मड़वन रोड को एक बार फिर से नया बनाने वाली है. जर्जर स्थिति में पड़ी सड़क पर सरकार करीब 5 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. पढ़ें पूरी खबर…

CM Nitish Gift: बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम नेताओं का बिहार आना-जाना लगा हुआ है. प्रदेश की जनता को भी सरकार से कई ऐलान की उम्मीदें हैं. चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने बिहार के मुजफ्फरपुर की जनता को बड़ी सौगात दी है. जिले के कांटी-मड़वन पथ की मरम्मत की प्रक्रिया तेज हो गई है. इस रोड की मरम्मत में सरकार करीब 5 करोड़ 32 लाख रुपए खर्च करने वाली है. इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. पथ निर्माण विभाग-एक को इस रोड की मरम्मत की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें रोड की मरम्मत, मजबूतीकरण और बिटुमिनस का काम किया जाएगा. इस रोड की कुल लंबाई 6.95 किलोमीटर बताई जा रही है.

तीन एजेंसियों का हुआ है चयन

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पथ निर्माण विभाग की तरफ से एक सर्वे किया गया था. सर्वे के दौरान कई जगहों पर सड़क जर्जर स्थिति में पाई गई. साथ ही सड़क की उपरी परत भी उखड़ने लगी है. इस वजह से इसकी मरम्मत की जरूरत को देखते हुए बजट तैयार कर मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया था. अब इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी किया गया, जिसमें आठ निर्माण एजेंसियों ने भाग लिया. इनमें से तीन एजेंसी मानक पर खरा नहीं उतर पाए, जिसकी वजह से उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया. पांच निर्माण एजेंसियों ने टेंडर में बोली लगाई. अब इनमें से एक का चयन किया जाएगा. चयनित एजेंसी को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी दी जाएगी.

डॉक्यूमेंट्स का हो रहा वेरिफिकेशन

टेंडर प्रक्रिया में जिन तीन एजेंसियों का चयन किया गया है, उनके द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स की भी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, दो महीने में मरम्मत कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी मॉनिटरिंग पथ निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी.

ALSO READ: Bihar: सरकारी स्कूलों में अब भोजपुरी में होगी पढ़ाई! ACS सिद्धार्थ ने किया बड़ा बदलाव

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel