CM Nitish Gift: सीएम नीतीश कुमार इन दिनों कई योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले को खास तोहफा दिया और 7 विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. दरअसल, सीएम नीतीश की ओर से प्रगति यात्रा के दौरान जिले में विकास योजनाओं का एलान किया गया था, जिसके बाद अब उन योजनाओं की आधारशिला रखी गई. जानकारी के मुताबिक, पूरे 574.16 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं में सड़क से लेकर आरओबी तक शामिल है.
इन योजनाओं का मिला तोहफा
वहीं, जिन विकास योजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें शिवहर–मीनापुर-कांटी सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण. 0 किलोमीटर से 9.70 किलोमीटर तक की सड़क के लिए 74.18 करोड़ रुपये. चांदनी चौक से बखरी तक सड़क का चौड़ीकरण. 7.65 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए 89.77 करोड़ रुपये. वहीं, मारीपुर में ROB के निर्माण के लिए 167.68 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. चांदनी चौक से रामदयालु तक सिक्स-लेन सड़क. इस सिक्स-लेन सड़क के निर्माण में 44.76 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
सड़क चौड़ीकरण से लेकर निर्माण शामिल
इसे अलावा शिवहर–मीनापुर-कांटी सड़क का दूसरा चौड़ीकरण. 20.43 किलोमीटर से 29.80 किलोमीटर तक के हिस्से के लिए 52.56 करोड़ रुपये. गायघाट के मधुरपट्टी में बड़े पुल का निर्माण. इस पुल के लिए 24.28 करोड़ रुपये का प्रावधान है. सिपाहपुर जेल चौक से पूसा रोड तक सड़क का निर्माण. इस सड़क परियोजना पर 120.93 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस तरह से इन सभी योजनाओं की आधारशिला रखी गई.
प्रगति यात्रा के दौरान किए थे घोषणा
जानकारी के मुताबिक, प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 जनवरी 2025 को मुजफ्फरपुर जिले के विकास कार्यों को देखा था और कई विकास योजनाओं की घोषणाएं की थी. इनमें से सात योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुरुवार को किया गया. इन सात योजनाओं में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की तीन योजनाएं, पथ निर्माण विभाग की तीन योजनाएं और ग्रामीण कार्य विभाग की एक योजना शामिल हैं.