CM Nitish Kumar: CM नीतीश कुमार आज एक दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. वे पटना से हेलिकॉप्टर के माध्यम से सीधे पताही एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां वे सबसे पहले लंबे समय से बंद पड़े इस हवाई अड्डे को फिर से चालू करने की दिशा में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे. पताही एयरपोर्ट को चालू करने की योजना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता है.
रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य का जायजा भी लेंगे सीएम
पताही एयरपोर्ट निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर कपरपुरा स्टेशन के पास एनएच-77 बाइपास पर बने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का मुआयना करेंगे. यह ओवरब्रिज क्षेत्रीय यातायात और कनेक्टिविटी के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री इसके निर्माण कार्य की प्रगति का विस्तृत जायजा लेंगे और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे.
कांटी में शिलान्यास कार्यक्रम, स्कूली शिक्षा पर रहेगा फोकस
CM का अगला पड़ाव कांटी प्रखंड रहेगा, जहां वे कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिक शिक्षा को लेकर प्रतिबद्धता का संकेत है. राज्य सरकार बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कस्तूरबा विद्यालयों के विकास पर विशेष जोर दे रही है.
जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
यह दौरा मुख्यमंत्री की ‘प्रगति यात्रा’ का हिस्सा है, जिसके तहत वे राज्यभर में चल रही प्रमुख विकास योजनाओं और अधूरी परियोजनाओं की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. इस क्रम में वे अधिकारियों से प्रत्यक्ष रूप से जानकारी ले रहे हैं और ज़मीन पर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता जांच रहे हैं.
CM नीतीश कुमार के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. DM सुब्रत कुमार सेन, SSP सुशील कुमार और अन्य विभागीय अधिकारियों ने हवाई अड्डा, ROB और विद्यालय स्थल का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया. सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और भीड़ प्रबंधन के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं.
स्थानीय विकास को मिल सकती है नई दिशा
इस दौरे को लेकर मुजफ्फरपुर के लोगों में खासा उत्साह है. लंबे समय से पताही एयरपोर्ट को फिर से चालू करने की मांग उठती रही है. वहीं, कपरपुरा ROB और कस्तूरबा विद्यालय जैसी परियोजनाएं भी आम लोगों के लिए राहत और सुविधा का नया द्वार खोल सकती हैं. मुख्यमंत्री के इस निरीक्षण से इन योजनाओं को तेजी मिलने की उम्मीद है, जिससे जिले के विकास को नई दिशा मिल सकती है.
Also Read: बिहार की धरोहरों पर CM नीतीश का फोकस, राजगीर के बाद अब ये जिला बनेगा टुरिस्ट हॉटस्पॉट