कमेटी ने वोकेशनल ब्लॉक के लिए हॉस्टल के कमरों को नहीं पाया उपयुक्त
कुलपति को सौंपी जायेगी रिपोर्ट, इसके बाद लेंगे निर्णय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू की उच्च स्तरीय समिति ने लंगट सिंह कॉलेज में वर्षों से बंद पड़े ड्यूक छात्रावास का निरीक्षण किया. विवि में हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो सतीश कुमार राय की अध्यक्षता में कमेटी में शामिल डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह, प्रो प्रमोद हिंदी, कॉलेज इतिहास विभाग की प्रो पुष्पा विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो रजनीश गुप्ता ने छात्रावास का गहन निरीक्षण किया. कमेटी ने पाया कि भवन जर्जर हो चुका है. छात्रावास परिसर में काफी गंदगी है. फिलहाल रहने लायक माहौल नहीं है. कॉलेज प्रशासन ने इस भवन को वोकेशनल ब्लॉक के रूप में विकसित करने की योजना बनायी है. कमेटी ने पाया कि यह भवन फिलहाल वोकेशनल ब्लॉक के लिए उपयुक्त नहीं है. कमेटी ने इसके बाद न्यू छात्रावास का भी निरीक्षण किया. न्यू छात्रावास का परिसर सही बताया गया. वहीं भवन से लेकर अन्य सुविधाएं भी वहां हैं. कमेटी का कहना है कि अब इसकी रिपोर्ट तैयार होगी. कुलपति को रिपोर्ट देंगे. जल्दीबाजी में इसपर निर्णय नहीं लिया जायेगा. वीसी की अनुमति के बाद छात्रावास पर निर्णय लेंगे. कमेटी के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय भी साथ थे.हर्षवर्द्धन हत्याकांड के बाद छात्रावास बंद
लंगट सिंह काॅलेज का ड्यूक छात्रावास परिसर में हुए हर्षवर्द्धन हत्याकांड के बाद से बंद है. इधर, कॉलेज प्रशासन ने छात्रावास आवंटन को लेकर पिछले सप्ताह पत्र जारी किया है. इसमें 100 बेड का छात्रावास छात्रों के लिए आवंटित करने की बात कही गयी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ड्यूक छात्रावास में छात्रों को कमरा आवंटित किया जायेगा या न्यू हॉस्टल में. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है