प्रतिनिधि, मड़वन प्रखंड के श्रीराम जानकी मठ, रसूलपुर में रविवार को मठ की कमेटी की बैठक हुई़ अध्यक्षता सचिव अजय कुमार ठाकुर ने की़ बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद से निबंधित श्रीराम जानकी मठ की जमीन को बचाने तथा उस पर हो रहे अतिक्रमण को रोकना था. वक्ताओं ने बताया कि मठ की लगभग 300 साल पुरानी और 300 एकड़ से अधिक जमीन पर भू-माफिया की नजर है. आरोप है कि पूर्व महंत के नाम पर कुछ जमीन सर्वे में दर्ज हो गयी थी या कागजों में हेराफेरी कर ली गयी, जिसे बाद में बेच भी दी गयी. शेष बची जमीन पर भी कब्जा और बिक्री की कोशिश की जा रही है. मठ कमेटी ने ऐसे प्रयासों का विरोध करते हुए अंचलाधिकारी, एसडीएम और डीएम से शिकायत की है. कमेटी के सदस्यों का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी, तो जमीन बचाने के लिए जन आंदोलन भी किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष नर्मदा शंकर, उपाध्यक्ष मदन मोहन दुबे, पैक्स अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, दिनेश ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, अमरनाथ गुप्ता, राधेश्याम पटेल, मुकेश ठाकुर, वीरेंद्र ओझा, छोटू झा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर जिन लोगों के पास जमीन है, उन्होंने कहा है कि यदि भूमि धार्मिक न्यास बोर्ड की साबित होती है, तो वे स्वयं उसे छोड़ देंगे़ लेकिन कुछ लोग इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है