23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञापन: सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों और समितियों को मिलेगा लाभ

Committees will get benefits

सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने किया कार्यशाला का आयोजनसहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा, बढ़ाया गया एमएसपी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से रविवार को तुर्की स्थित एक होटल में सहकारिता क्षेत्र में समन्वय जागरूकता व क्षमता विकास हेतु जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कमार ने दीप जला कर किया. अध्यक्षता कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय ने की. उन्होंने सहकारिता मंत्री का स्वागत बुके और शॉल ओढ़ा कर किया. इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने सरकार की ओर से चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य प्राप्त हो, इसके लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी की जा रही है. पिछले वर्ष एमएसपी 2275 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 2445 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. इसके अलावा सब्जी उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मखाना का सहकारी संघ बनाने हेतु भी कार्य किये जा रहे हैं. गांवों में सहकारी बैंक के माध्यम से कृषकों व अन्य समितियों को लाभ मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है. मंत्री ने प्रत्येक पंचायत में 50 खाता खुलवाने का सुझाव दिया. अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय ने कहा कि केंद्रीय सहकारी बैंक काफी विकास कर रहा है. निदेशकगण के भरपूर सहयोग से बैंक विकास की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर सहकारी बैंक को बिना नंबर वन बैंक बनाया जायेगा. कर्यशाला में फसल सहायजा योजना के तहत सरैया के हरेंद्र सिंह, अजय चौधरी, अजय कुमार शुक्ला, कुढ़नी के शिवनाथ राय, सुधीर कुमार और रवींद्र प्रसाद सिंह को चेक प्रदान किया गया. इस मौके पर कॉपरेटिव बैंक की प्रबंध निदेशक श्रुति चंद्र बोस, तिमुल की अध्यक्ष सुशीला देवी, तिरहुत प्रमंडल के संयुक्त निबंधक जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राजीव कुमार, विनीत आनंद, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुमन प्रभा, बैंक के उपाध्यक्ष महेश राय आदि थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel