बंदरा़ प्रखंड के सिमरा स्थित काली मंदिर में आयोजित अष्टयाम महायज्ञ के हवन यज्ञ के समापन के बाद रविवार रात को भव्य जागरण व श्रीसीताराम विवाह कीर्तन का आयोजन हुआ. गायक सुधांशु राज व गायिका अमृता सिंह के भजनों की प्रस्तुति से श्रोता मुग्ध हो गये. वहीं झांकी कलाकार मुकेश बिहारी व टीम ने विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी व नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी. मिथिला से आये व्यास अमलेश ने विवाह प्रसंग सुनाया़ इसे लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिट्ठू लाल चौधरी, नरेश कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत पोद्दार, पैक्स अध्यक्ष दिलीप चौधरी, शिवेंद्र महतो,टुल्लू चौधरी,अमरेश पोद्दार आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है