वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जदयू जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मुलाकात की और जिले में पार्टी संगठन की स्थिति और आगामी चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. रामबाबू सिंह कुशवाहा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में जदयू के बूथ स्तर तक निष्ठावान और पार्टी समर्थक कार्यकर्ता तैयार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बढ़ाये गये पेंशन राशि, कलाकारों के लिए पेंशन, और 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी जनहितैषी योजनाओं के लिए नेता के प्रति आभार व्यक्त किया. रामबाबू सिंह कुशवाहा ने प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर से विपक्ष के खाते में एक भी सीट नहीं जायेगी.फोटो माधव ::डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है