मुजफ्फरपुर. जिले में रविवार को दो बड़ी परीक्षाएं आयोजित होंगी. इस संबंध में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों की समीक्षा की गयी. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीन केंद्रों पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक की परीक्षा होगी. वहीं 20 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा होगी. डीएम ने दोनों परीक्षाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिये. कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी और वीक्षक समय से केंद्रों पर पहुंच जाएं. परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी. कहा गया कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ समेत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर इस परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा और आगे के 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में शामिल होने पर भी रोक लगा दी जाएगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व तक केंद्रों के भीतर प्रवेश करने दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है