बंगरा वंशीधर पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों में आक्रोश प्रतिनिधि, कुढ़नी बंगरा वंशीधर पंचायत के दर्जनों गांवों के उपभोक्ता करीब छह माह से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. इससे आक्रोशित उपभोक्ता गुरुवार को मुखिया प्रतिनिधि राज कपूर के घर पहुंचे और भीषण गर्मी में बिजली कम मिलने, लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया. साथ ही बिजली विभाग के प्रति आक्रोश जताया. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि गांव के लोगों को पहले कुढ़नी फीडर से बिजली की आपूर्ति होती थी. इसके बाद मनियारी के बाघी फीडर से आपूर्ति होने लगी. बाघी फीडर का केबल करीब छह माह से खराब पड़ा है. इस कारण इस पंचायत के दर्जनों उपभोक्ताओं को कम बिजली की आपूर्ति हो रही है. साथ ही लो वोल्टेज की समस्या बरकरार है. इसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है. इससे विभागीय अधिकारी को भी अवगत कराया है. लेकिन अबतक कोई पहल नहीं की गयी़ उपभोक्ताओं ने समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. मौके पर राजकपूर, शिवजी पंडित, गरीबन कुमार, श्याम कुमार, लक्ष्मण पासवान, मनोज कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है