वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में दो दिनों तक होली की छुट्टी के बाद कचरे का अंबार लग गया है. शहर की सड़कें और गलियां कूड़े से पट गयी हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर केंद्रीय टीम का दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में नगर निगम शहर में कहीं गंदगी न दिखे, इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. निगम ऑफिस में काम करने वाले शाखा प्रभारियों को भी स्वच्छता के कार्य में लगा दिया गया है. इन्हें भी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. ताकि, केंद्रीय एजेंसी के सर्वे में मुजफ्फरपुर की बेहतर स्थिति रहे और राष्ट्रीय स्तर पर इस बार रैंकिंग ठीक-ठाक मिले. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि होली की छुट्टियों के कारण सफाई व्यवस्था थोड़ी प्रभावित हुई है, लेकिन अब युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. शहर के सभी वार्डों में अतिरिक्त सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है और कचरा उठाने के लिए वाहनों की संख्या के साथ फेरी भी बढ़ाई गयी है. इसके साथ ही, लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे अपने घरों और दुकानों के आसपास सफाई रखें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें. घर या फिर दुकान का कचरा निकाल सड़कों पर बिल्कुल नहीं फेंके. ऐसा करने से शहर की स्वच्छता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले रैंकिंग प्रभावित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है