::: कालीबाड़ी रोड में खाली जमीन की घेराबंदी करायेगा निगम, 7.43 लाख रुपये होंगे खर्च
::: इसी महीने योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया होगी पूर्ण, अगले महीने से काम शुरू होने की उम्मीदें
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सशक्त स्थायी समिति व नगर निगम बोर्ड में लिये गये निर्णय के बाद शहर की डेढ़ दर्जन नई सड़क व नाले के निर्माण के लिए नगर निगम ने टेंडर आमंत्रित कर दिया है, जिसकी प्रक्रिया इसी महीने पूर्ण होगी. इसके बाद अगले महीने योजनाओं पर नगर निगम काम शुरू करायेगा. एक से तीन महीने के भीतर सभी कार्य को पूर्ण करना है. महापौर निर्मला साहू ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि उनके कार्यकाल में अधिक से अधिक रोड व नाला का काम हो. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए नगर निगम लगातार शहर के सभी वार्डों में आवश्यक जर्जर रोड व नाले को चिह्नित कर निर्माण के लिए टेंडर निकाल रहा है. मंगलवार को जिन योजनाओं का टेंडर निकाला गया है. इसमें तीन पुरानी योजनाएं हैं, जिसका पहले भी टेंडर निकाला गया था. लेकिन, कोई संवेदक सफल नहीं हुए. निगम प्रशासन ने री-टेंडर निकाला है. कालीबाड़ी रोड में नगर निगम की जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण होगा. इसकी लागत राशि 7.43 लाख रुपये हैं. वार्ड नंबर 49 में लक्ष्मी कॉलोनी पूसा रोड में राजा पाठक के घर होते हुए अरुण महतो के घर के नजदीक तक सड़क एवं नाला का निर्माण होगा. 24.93 लाख रुपये की लागत राशि है. इसके अलावा वार्ड संख्या 40 में दो बड़ी योजनाओं का चयन हुआ है. लगभग 50 लाख रुपये की लागत से दोनों योजनाओं का कार्य होगा. वार्ड संख्या दो में डॉ ब्रजमोहन गली में सड़क एवं नाला का निर्माण होगा. इसके लिए नगर निगम ने 24.98 लाख रुपये का टेंडर निकाला है. इसके अलावा वार्ड नंबर 06, 17, 19, 24, 35, 36, 38, 41, 46, 48 में भी योजनाओं का चयन कर टेंडर निकाला गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है