24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैट के आवेदन में त्रुटि को कर लें दुरुस्त

पैट के आवेदन में त्रुटि को कर लें दुरुस्त

जुलाई में होनी थी प्रवेश परीक्षा, अब अगस्त में भी उम्मीद कम

परीक्षा से पूर्व सीटों के ब्योरे को पोर्टल पर अपलोड करेगा विवि

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट-23 व 24) के लिए आवेदन में सुधार का मौका दिया है. नोडल पदाधिकारी के पत्र में बताया गया है कि 6 से 10 अगस्त के बीच अभ्यर्थी आवेदन में त्रुटि को ठीक कर सकते हैं. इस महीने दीक्षांत समारोह है और पैट के आयोजन को लेकर अबतक तैयारी नहीं है. यह तब है जब विवि ने जुलाई में ही पैट कराने की बात कही थी. दो सत्रों के लिए एक साथ हो रहे पैट का छात्रों ने लगातार विरोध भी किया था. दोनों सत्रों के लिए अलग-अलग सीटों का निर्धारण किया गया है. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी विभागों से रिक्ति आ गयी है. इसे शीघ्र पोर्टल पर अपलोड कर देंगे. परीक्षा से पूर्व स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

आवेदन से पूर्व ही दी जानी थी रिक्ति

विवि ने कहा था कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही पोर्टल पर दोनों सत्रों के लिए रिक्ति जारी कर दी जायेगी. इससे अभ्यर्थियों को सहूलियत होगी कि यदि सीटें कम हैं या नहीं हैं तो वे आवेदन नहीं करेंगे. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि सीटों की स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी. ऐसे में उन्होंने आवेदन तो कर दिया, अब यदि उस विषय में सीट नहीं होगी तो आवेदन का शुल्क बेकार चला जायेगा. विवि ने कहा था कि 2023 पैट के बाद जो सीटें बचेंगी उन्हीं विषयों के लिए 2024 पैट का आयोजन किया जायेगा. इससे अभ्यर्थी चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel