23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंकों के आधार पर तैयार टॉपर्स की सूची को काउंसिल की मंजूरी

अंकों के आधार पर तैयार टॉपर्स की सूची को काउंसिल की मंजूरी

दीपक – 1, 2

-एकेडमिक काउंसिल की बैठक में दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन फीस पर भी हुआ निर्णय,बढ़ेगी तिथि

-एमबीए कोर्स में डुअल स्पेशिएलाइजेशन को दी स्वीकृति, सिलेबस से जुड़े एजेंडे को कमेटी से दी स्वीकृति

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में 25 अगस्त को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के मद्देनजर सीनेट सभागार में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई.इसमें दीक्षांत के लिए तैयार की गयी टॉपर्स की सूची को स्वीकृति दे दी गयी. यह सूची अंकों के आधार पर तैयार की गयी थी. काउंसिल ने अंकों के आधार पर टॉपर्स के चयन के निर्णय पर सहमति जतायी. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर तय फी भी स्वीकृत हो गयी.कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त हो गयी है, लेकिन टॉपर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए एक और मौका दिया जायेगा.

बताया कि यह बैठक मुख्य रूप से दीक्षांत समारोह को केंद्रित कर बुलायी गयी थी. इसमें एमबीए कोर्स में डुअल स्पेशिलाइजेशन लागू करने पर भी सहमति बन गयी. कोर्स का ऑर्डिनेंस रेगुलेशन भी स्वीकृत हो गया. इस कोर्स के लिए दो सदस्यों को चयनित करने के लिए काउंसिल ने वीसी को अधिकृत कर दिया. बैठक की अध्यक्षता वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय ने की. इसमें कुलसचिव प्रो समीर शर्मा, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार के साथ ही सभी संकायों के डीन व काउंसिल के सभी सदस्य शामिल हुए. बैठक में पहली बार सदस्य बने सोशल साइंस से सौरव राज, विज्ञान से राजेश, वाणिज्य से डाॅ चौधरी साकेत कुमार व मानविकी से सुशांत कुमार शामिल हुए.

दो सत्रों के पीजी टॉपर्स को मेडल, ड्रेस कोड पर चर्चा

दीक्षांत समारोह में दो सत्र के पीजी टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जायेगा.पीजी सत्र 21-23 व 22-24 के कुल 59 टॉपर्स को गोल्ड मेडल मिलेगा.पीएचडी उत्तीर्ण 157 अभ्यर्थियों को उपाधि दी जायेगी. वहीं डीएससी व डी.लिट के लिए एक-एक अभ्यर्थी की सूची को काउंसिल से स्वीकृति मिली है. बैठक में दीक्षांत समारोह को लेकर ड्रेस काेड पर भी चर्चा की गयी. पूर्व ड्रेस कोड को ही स्वीकृत कर दिया गया.

एइसी के सिलेबस को रिव्यू करेगी कमेटी

स्नातक के एइसी के सिलेबस को भी काउंसिल की बैठक में रखा गया.इसपर वीसी ने कहा कि इसे पहले सिलेबस कमेटी के समक्ष रखें. इसके बाद एकेडमिक काउंसिल से इसे स्वीकृति दी जायेगी. इसे सिलेबस कमेटी को भेजने का निर्देश दिया गया. कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए एइसी के सिलेबस को लेकर शीघ्र कमेटी बनेगी. वहीं पीजी के सिलेबस में भी कुछ खामियां हैं. इसे सिलेबस कमेटी का गठन कर शीघ्र दूर कर लिया जायेगा. इसके बाद अगली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसे रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel