मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पैट- 2021 के अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. परीक्षा नियंत्रक की अनुपस्थिति के कारण कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में आवेदन दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पैट – 2021 के अभ्यर्थियों का कोर्सवर्क में दिसंबर 2023 में नामांकन हुआ था. जून 2024 में कोर्स वर्क समाप्त हो गया है. डीआरसी व पीजीआरसी की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है, लेकिन अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो सका है. इस कारण दर्जनों जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शोध प्रभावित हो रहा है. पीएचडी का सत्र पूर्व से ही चार वर्ष विलंब से चल रहा है. ऐसे में पैट- 2021 के अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं करना कहीं से छात्रहित में नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है