22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीआर : सांसों की डोर थमने से बचा रही आरपीएफ की ट्रेनिंग

सीपीआर की ट्रेनिंग यात्रियों की सांसों की डोर को थमने से बचा ले रही है. लगातार दूसरे दिन भी जब एक यात्री को हार्ट अटैक आया तब उसे सीपीआर देकर आरपीएफ की कर्मी ने उसकी जान बचायी.

-दूसरे दिन भी यात्री को सीपीआर देकर बचायी गयी जान

-चलती ट्रेन में आरपीएफ व टीटीइ बन जा रहे ””भगवान””

-रेलवे ने विभिन्न विभागाें में अभियान चलाकर दी है ट्रेनिंग

-मुश्किल वक्त में आरपीएफ दल कर रहा कारगर प्रयास

मुजफ्फरपुर.

आरपीएफ को दी गयी सीपीआर की ट्रेनिंग यात्रियों की सांसों की डोर को थमने से बचा ले रही है. लगातार दूसरे दिन भी जब एक यात्री को हार्ट अटैक आया तब उसे सीपीआर देकर आरपीएफ की कर्मी ने उसकी जान बचायी. हाल के दिनों में चलती ट्रेनाें में यात्रियों के मुश्किल वक्त में आरपीएफ व टीटीइ ””भगवान”” बन रहे हैं.

महिला यात्री को आया था हार्ट अटैक

जंक्शन पर बुधवार को हर्ट अटैक आये यात्री को सीपीआर देकर आरपीएफ की महिला पुलिस कर्मी ने प्राणों की रक्षा की. सुबह 8.50 बजे मौर्य एक्सप्रेस(15027) प्लेटफाॅर्म दो पर आयी. ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को एस-1 कोच के एक यात्री ने बताया कि महिला यात्री की तबीयत खराब है. उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है. वह अपनी यात्रा मुजफ्फरपुर तक ही कर पायेगी. महिला के पास आरक्षी पहुंची और उसे सीपीआर दिया.

कानपुर की रहने वाली है यात्री

कुछ देर में ही डॉक्टर के साथ और मेडिकल स्टाफ भी पहुंच गया और प्राथमिक उपचार किया. बेहतर इलाज के लिए उसे सदर हॉस्पिटल भेजा गया. इस दौरान रेलवे का एंबुलेंस नहीं होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे ठेले पर ही अस्पताल पहुंचाया गया. महिला यात्री परवीन है. वह नगर थाना, कानपुर की रहनेवाली है. वह जनरल टिकट पर रांची जानेवाली थी. पर तबियत खराब हो गयी. इस दौरान ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी राघवेंद्र ठाकुर, आरक्षी शंकर पासवान व मेरी सहेली ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी श्वेता लोधी उपस्थित थीं.

सभी को दी गयी है ट्रेनिंग

सीपीआर की ट्रेनिंग रेलयात्रियों की जान बचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. आरपीएफ जवान व टीटीइ जैसे रेलवे कर्मचारी, जिन्हें सीपीआर की ट्रेनिंग दी गयी है, वे हार्ट अटैक जैसी आपातकालीन स्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया करके यात्रियों की जान बचा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel