प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा चौक कटरा मोड़ पर स्थित एक दुकान से मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. परिजनों ने युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है़ पुलिस मामले की जांच कर जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है़ वहीं एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जांच के लिए ले गयी है़ घटना से लोगों में आक्रोश व दहशत का माहौल है़ मृतक की पहचान बेनीबाद थाना क्षेत्र के ही मिश्रौली गांव निवासी स्व रामचन्द्र बैठा के 20 वर्षीय पुत्र मनीष बैठा के रूप में की गयी. वह केवटसा चौक पर ही पान-पुड़िया की दुकान चलाता था़ साथ ही कपड़ा पर आयरन भी करता था. मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे युवक की मां ने झोपड़ीनुमा दुकान का दरवाजा खोला, तो दुकान के भीतर ही जमीन पर बेटे का शव पर पड़ा देखकर चिल्लाने लगी. देखते ही देखते आसपास के लोग जुट गये़ युवक के गर्दन पर रस्सी का निशान पाया गया़ साथ ही पैरों में मिट्टी व खून लगा हुआ था. लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष साकेत शार्दुल दलबल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. वहीं शव देखने से लग रहा था कि दुकान के बाहर उसकी हत्या कर घसीटते हुए दुकान के भीतर शव को फेंक दिया गया था. परिजनों ने बताया कि वह रात को दुकान के अंदर ही सोता था. सोमवार की रात करीब 11 बजे वह घर से खाना खाकर निकला था. करीब साढे 11 बजे चौक के ही एक दुकानदार ने उसे अपने दुकान का ताला खोलते देखा था. सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम भी पहुंच मामले की तहकीकात की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. जानकारी हो कि केवटसा चौक-कटरा मोड़ काफी व्यस्त इलाका है. घटनास्थल से एनएच-27 मात्र 100 मीटर की दूरी पर है और यह रास्ता कटरा, औराई, सैदपुर के साथ-साथ मझौली-चौरोत हाइवे को जोड़ता है. इस रास्ते हमेशा आवागमन होता रहता है. एनएच मोड़ पर पुलिस की गश्ती गाड़ी भी खड़ी रहती है. उसके बावजूद सड़क किनारे युवक की हत्या होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है