प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर बाजार के महना रोड स्थित फिनो पेमेंट बैंक के सीएसपी से शनिवार की दोपहर दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक लाख 22 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद दोनों अपराधी हथियार लहराते हुए महना चौक की ओर भाग निकले. घटना के समय सीएसपी में चार-पांच ग्राहक भी मौजूद थे. एक अपराधी हेलमेट लगाये हुए था, जबकि दूसरे ने गमछा से मुंह बांध रखा था. सीएसपी संचालक कथैया थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी विकास कुमार है. घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी, डीएसपी पश्चिमी और मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची़ सीएसपी संचालक और घटना के समय मौजूद ग्राहकों से पूछताछ की गयी. शाखा के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. इस बाबत शाखा संचालक विकास कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मोतीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे विकास कुमार ने सीएसपी खोला था़ उसके 20 मिनट बाद अपाचे बाइक से दो युवक पहुंचे और सीएसपी में घुसते ही अपराधियों ने गन प्वाइंट पर ग्राहकों और संचालक को ले लिया. फिर ड्रॉवर में रखे 1 लाख 22 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों महना की ओर भाग निकले. सूचना पर ग्रामीण एसपी, डीएसपी पश्चिमी भी मौके पर पहुंचे. मोतीपुर थाने के दारोगा धीरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन की. सीएसपी सहित अपराधियों के भागने के रास्ते में भी लगे कई सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला. मोतीपुर बाजार के व्यस्ततम इलाके महना रोड में दिनदहाड़े हुई लूटपाट की घटना से अन्य वित्तीय संस्थानों के संचालक और व्यवसायियों में आक्रोश है. एक साल पहले भी अपराधियों ने लूटे थे तीन लाख रुपये मोतीपुर में सीएसपी चलाने वाले विकास कुमार से करीब एक वर्ष पहले भी अपराधियों ने बगही चौक के समीप तीन लाख रुपये लूट लिये थे. उस समय विकास मोतीपुर से सीएसपी बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में रुपये लूटे गये थे़ उक्त मामले में भी एफआइआर दर्ज है. मोतीपुर में फिनो पेमेंट्स बैंक के सीएसपी में लूट की वारदात हुई है. करीब एक लाख 22 हजार रुपये लूटे जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, ग्रामीण एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है