उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर दूसरी सोमवारी पर गोशाला रोड स्थित शक्तिनाथ मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार की सुबह से दोपहर तक जलाभिषेक के लिये यहां भक्तों का तांता लगा रहा. काफी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने यहां बाबा का जलाभिषेक किया. शाम में बाबा के दर्शन के लिये भी भक्तों की काफी भीड़ रही. रंग-बिरंगे बल्बों से सजा मंदिर भक्तों को आकर्षित कर रहा था. यहां रात्रि दस बजे तक श्रद्धालु आकर बाबा का दर्शन करते रहे. फोटो – दीपक – 47
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है