— शाम के समय मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए चली स्पेशल ट्रेन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सिपाही भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे रेलवे स्टेशन पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा. दोपहर दो बजे परीक्षा खत्म होते ही लगभग 5 हजार परीक्षार्थियों का हुजूम स्टेशन पहुंच गया, जिससे ट्रेनों में चढ़ने को लेकर जबरदस्त धक्का-मुक्की हुई. स्थिति को देखते हुए रेलवे को मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए शाम 4 बजे के करीब एक स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी. लेकिन यह भी भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुई. अवध-असम एक्सप्रेस, जयनगर-दानापुर इंटरसिटी और पवन एक्सप्रेस में सीट कब्जाने को लेकर परीक्षार्थियों के बीच जमकर विवाद हुआ. अवध-असम के एसी कोच में भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी घुस गए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
हालात यह थे कि सीट के लिए काफी संख्या में परीक्षार्थी सामने की ट्रैक पर खड़े हो गए. पूरे दोपहर से शाम तक जंक्शन पर दौड़ भाग मची रही. शाम के समय परीक्षार्थियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस में भी चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में मौजूद टीम ने उन्हें रोक दिया. शहर के 20 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में लगभग 12 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनकी वापसी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस को भीड़ नियंत्रण में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है