मुजफ्फरपुर. मॉडल अस्पताल में अधिक भीड़ रहने व पर्ची कटने में देरी होने पर मरीजों के हंगामा की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार शुक्रवार को ओपीडी में पहुंचे. मरीजों ने सीएस से शिकायत की कि पर्ची काउंटर पर अधिक भीड़ रहती है. ऐसे में दो ओर काउंटर बढ़ाये जाये, ताकि मरीजों को अधिक देर तक पर्ची कटाने में नहीं लगे. इसके बाद सीएस ने चार काउंटर बढ़ाने की बात कही. अधीक्षक को कहा कि एक बुजुर्ग के लिये एक दिव्यांग और दो सामान्य मरीजों के लिये काउंटर बनाया जाये. इधर, पर्ची काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को जल्द से जल्द पर्ची कटाने का निर्देश दिया. वहां मौजूद कर्मचारी से पूछा कि चिकित्सक कहां है, तो मालूम चला कि तुरंत चैंबर से बाहर निकले हैं. उन्हाेने मरीजाें से भी बात की. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी, ओटी का भी जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है