: कई गायब चिकित्सक व कर्मी से मांगा स्पष्टीकरण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल में ओपीडी का सीएस डॉ अजय कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान कई चिकित्सक गायब मिले. मेंटल, डेंटल और हड्डी विभाग में चिकित्सक मौजूद नहीं थे. मरीजों से पूछे जाने पर कहा गया कि एक घंटे से लाइन में खड़े हैं. कर्मचारी चिकित्सक के आने का आश्वास दे रहे हैं. इसके बाद सीएस इमरजेंसी में निरीक्षण करने पहुंचे. वहां दवा से लेकर चिकित्सक ने कितने मरीजों को देखा है. इसकी सूची देखी. सीएस ने मॉडल अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया. सीएस ने कई मरीजों से सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद सीएस एमसीएच पहुंचे. उन्होंने मरीजों से जानकारी ली कि चिकित्सक समय पर आते हैं या नहीं. मरीजों ने कहा पिछले दो दिनों से चिकित्सक समय पर आ रहे हैं और राउंड भी लगा रहे हैं. एमसीएच में मौजूद शिशु विभाग का भी सीएस ने निरीक्षण किया. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि ओपीडी में भी कई डाॅक्टर व कर्मी गायब थे. गायब चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है