24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुजफ्फरपुर CSP लूटकांड का मास्टरमाइंड धराया, घर से देसी कट्टा बरामद

Bihar News: मुजफ्फरपुर के औराई में दिनदहाड़े CSP संचालक से 2.89 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है. मोतीपुर के पैगम्बरपुर से मास्टरमाइंड अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से देसी कट्टा, कारतूस और नकदी भी बरामद हुई.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) से हुए 2.89 लाख रुपए की लूटकांड का मास्टरमाइंड आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो उसी गांव का निवासी है. अरुण को मोतीपुर में पकड़े गए अपराधी पंकज कुमार की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया.

मास्टरमाइंड के घर से देसी कट्टा और लूट की रकम बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने अरुण के घर से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और लूट की रकम में से 25,000 रुपए नकद बरामद किए. उसके खिलाफ सिवाइपट्टी थाने में छह और राजेपुर थाने में दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने हथियार बरामदगी को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की है.

18 जून को दिनदहाड़े हुई थी सीएसपी लूट

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 18 जून को पैगम्बरपुर गांव में बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर CSP संचालक से 2.89 लाख रुपए लूट लिए थे. घटना के बाद एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जो वैज्ञानिक और मैनुअल इनपुट के आधार पर कार्रवाई कर रही थी.

पहले दो आरोपी मोतीपुर से गिरफ्तार

जांच के दौरान मोतीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मधुबन थाना (पूर्वी चंपारण) के रोहुआ मनियारपुर निवासी पंकज कुमार को पकड़ा. पूछताछ में उसने सिवाइपट्टी और मोतीपुर में CSP लूट में शामिल होने की बात कबूल की. उसके साथी राकेश रंजन (शिवनगर, जजुआर थाना) को भी दबोचा गया. पंकज ने ही मास्टरमाइंड अरुण कुमार के बारे में जानकारी दी थी.

SSP ने कहा जल्द होगी केस की चार्जशीट

SSP सुशील कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जल्द ही केस की चार्जशीट दाखिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि CSP लूट जैसी घटनाओं में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से CSP केंद्रों की निगरानी भी बढ़ाई जा रही है.

Also Readभोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बनीं ‘सोनालिका ट्रैक्टर’! बिहार में फर्जी डोमिसाइल सर्टिफिकेट से मचा हड़कंप

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel