Cyber Crime: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित कफेन शहबाजपुर गांव का एक मजदूर साइबर अपराधियों के जाल में फंस गया. अपराधियों ने उसे सोशल मीडिया पर एक लालच भरा ऑफर दिया, जिसमें उसकी पत्नी को गर्भवती करने पर आठ लाख रुपये देने का वादा किया गया था. इसके बाद उसे पांच लाख रुपये और मिलने की बात कही गई थी. इस लालच में आकर मजदूर ने अपनी निजी जानकारी साझा की, लेकिन अब वह साइबर अपराधियों के ब्लैकमेलिंग के जाल में फंस चुका है.
सोशल मीडिया पर मिला आकर्षक ऑफर
पीड़ित मजदूर ने बताया कि फेसबुक पर एक ऑफर आया, जिसमें लिखा था कि उसकी पत्नी को गर्भवती करने पर पहले आठ लाख रुपये दिए जाएंगे और फिर बच्चा होने पर पांच लाख रुपये और मिलेंगे. इस आकर्षक ऑफर को देखकर उसने अपनी जानकारी दी और अपराधियों से संपर्क किया.
पहली बार भेजे गए रुपये
साइबर अपराधियों ने मजदूर से ढाई सौ रुपये अपने अकाउंट से भेजने को कहा. उन्हें विश्वास दिलाने के लिए अपराधियों ने पांच लाख रुपये का नकली चेक भी भेजा. यह देखकर मजदूर को लगा कि उसे जल्द ही पैसे मिलेंगे और उसने विश्वास कर ढाई सौ रुपये भेज दिए.
एग्रीमेंट के नाम पर सात हजार रुपये की मांग
इसके बाद अपराधियों ने मजदूर से कहा कि एक कानूनी एग्रीमेंट किया जाएगा, जिसमें यह लिखा जाएगा कि आठ लाख रुपये पहले और पांच लाख रुपये बाद में दिए जाएंगे. इस एग्रीमेंट को पक्का करने के लिए उन्होंने मजदूर से सात हजार रुपये की मांग की. मजदूर ने जब इनकार किया, तो अपराधियों ने उसे गालियां दीं और धमकी दी कि वह उसे जेल भेज देंगे.
डर से चुप रहा मजदूर, अब मदद की गुहार
शुरुआत में मजदूर लोक-लाज के डर से किसी से इस बारे में बात नहीं कर सका. लेकिन जब साइबर अपराधियों का टॉर्चर बढ़ा, तो उसे गांव के जनप्रतिनिधियों से मदद की जरूरत पड़ी. अब पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद जताई है.
मजदूर की गलती और गांव में चर्चा
साइबर अपराधी अब मजदूर को यह धमकी दे रहे हैं कि उसने जिन पैसे की मांग की है, उन्हें वापस न भेजने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उसे जेल भेज दिया जाएगा. इतना ही नहीं अपराधियों ने मजदूर को यह भी बताया कि उसके खाते में पहले ही पांच लाख रुपये भेज दिए गए हैं, और अब उसे बताई गई जगह पर आकर एग्रीमेंट करने के लिए सात हजार रुपये भेजने होंगे.
मजदूर का कहना है कि उसने 13 लाख रुपये के लालच में यह गलती की थी अब वह इस मुसीबत से निकलने की कोशिश कर रहा है. यह मामला अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन चुका है, और पुलिस प्रशासन इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़े: पुलिस को चलाने के लिए दिया गया है हथियार, पटना SSP ने अपराधियों को दी खुली चेतावनी
साइबर थाने में शिकायत दर्ज
मजदूर ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.