23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Crime: साइबर ठगों का नया षड्यंत्र, पहले पैसा भेजा फिर महिला टीचर से उड़ाए 5.45 लाख रुपये

Cyber Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका रजनी कुमारी साइबर जालसाजों की चाल में फंस गईं और देखते ही देखते 5.45 लाख रुपये गंवा बैठीं.

Cyber Crime, संवाददाता, मुजफ्फरपुर: साइबर जालसाजों ने शिक्षिका रजनी कुमारी को 5.45 लाख रुपये का चूना लगाया है.वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पी एंड टी चौक की रहनेवाली हैं.शातिरों ने पार्ट टाइम काम का झांसा देकर अच्छे पैसे कमाने की बात कही थी. रजनी भी उनकी बातों में आकर रकम गंवा बैठीं. उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल व साइबर थाने में शिकायत दी है.

पहले खाते में पैसे भेजे, फिर की ठगी

रजनी ने कहा कि वह निजी स्कूल में पढ़ाती हैं. उनके मोबाइल पर चार अप्रैल को व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर आया. दिये गये नंबर पर रजनी ने बात की. उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया गया. 2500 रुपये लेकर उनकी आइडी जनरेट की गयी.उनसे कहा गया कि होटल व टूरिस्ट प्लेस का रिव्यू करना है.पहले दो-तीन बार रिव्यू करने के बाद उन्हें 30 प्रतिशत का मुनाफा जोड़कर रकम खाते में भेजी गयी. इसके बाद वीआइपी ग्रुप में शामिल करके टास्क पूरा करने के लिए क्वाइन खरीदने को कहा गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पैसे दोबारा भेजने पर ठगी पता चली

झांसे में लेकर 5.45 लाख रुपये उसके बताये अकाउंट पर भेज दिया. इसके बाद रुपये खाते में वापस नहीं भेजा गया. जालसाज ने कहा-90 हजार और भेजेंगी तो सब रकम एक साथ खाते में आ जायेगी. इसके बाद साइबर फ्रॉड के शिकार होने का अहसास हुआ.

इसे भी पढ़ें: Bihar Police: केंद्रीय चयन पर्षद ने जारी किया बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट, 21391 अभ्यर्थी चयनित

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel