23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber ​​Fraud: बिहार में ट्रेडिंग एप से साइबर ठगी, फ्रॉड के ठिकाने से एक करोड़ की तिजोरी जब्त

Cyber ​​Fraud: पुलिस को यह जानकारी मिली कि वह साइबर फ्रॉड के काम से जुड़ा है. इसके बाद साइबर सेल और राजेपुर ओपी की पुलिस छापेमारी की. शातिर के पिता, भाई को हिरासत मेलेकर पूछताछ की जा रही है.

Cyber ​​Fraud: मुजफ्फरपुर. साइबर सेल की पुलिस टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेडिंग एप से साइबर ठगी के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. राजेपुर थाना (साहेबगंज प्रखंड) के मीनापुर गांव में छापेमारी कर ठिकाने से पुलिस ने रुपये से भरी तिजोरी बरामद की है. इसमें एक करोड़ से अधिक रुपये होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने जब्त रुपये की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस अधिकारी बड़ी राशि जब्ती की बात बता रहे हैं. इसी बीच पुलिस को यह जानकारी मिली कि वह साइबर फ्रॉड के काम से जुड़ा है. इसके बाद साइबर सेल और राजेपुर ओपी की पुलिस छापेमारी की. शातिर के पिता, भाई को हिरासत मेलेकर पूछताछ की जा रही है.

नोट गिननेवाली मशीन भी मिली

पुलिस को शातिरों के ठिकाने से नोट गिननेवाली मशीन भी मिली है. बरामद नोटों की गिनती की जा रही है. दो शातिरों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य शातिरों को दबोचने में पुलिस जुटी है. दो दर्जन से अधिक डेबिट- क्रेडिट कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लैपटॉप व 10 से अधिक मोबाइल जब्त किए गए हैं. शातिरों ने यह ठिकाना पारिवारिक मकान के अंदर बनाया था, ताकि किसी को शक नहीं हो.

पंजाब, हरियाणा व यूपी तक नेटवर्क

ठगी के तार पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई बड़े शहरों से जुड़े होने की आशंका है. पुलिस को पंजाब से जुड़ाव के साक्ष्य मिले हैं. ठगी के रुपये अलग-अलग नामों से खोले गए दो दर्जन से अधिक घोस्ट खातों में मंगाए जाते थे. खातों से ठगी के रुपये निकासी कर तिजोरी में कैश के रूप रखे जाते थे. सोशल मीडिया के जरिए शिकार तलाशते थे. ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश पर कम समय में भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगी करते थे.

कैफे व चिटफंड की आड़ मेंठगी का धंधा

साइबर शातिर गांव में साइबर कैफे के नाम पर चिटफंड का धंधा चला रहा था. इससे वह अकूत संपत्ति अर्जित कर रखा था. इसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी. पुलिस जब उसके मोबाइल कॉल की जांच कर रही थी. हालांकि, मुख्य शातिर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. छापेमारी के बाद एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार ने राजेपुर ओपी जाकर मामले की छानबीन की. इसमें पता चला कि शातिर शेयर बाजार का जानकार है. वह शेयर मार्केट के नाम पर भी गोरखधंधा चला रहा था.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel