बिहार बंद से विद्यार्थियों काे हुई दिक्कत
कई कॉलेजों ने की तिथि बढ़ाने की मांग14 के बाद विवि जारी करेगा मेधा सूची
इसके बाद ऑनस्पॉट नामांकन हो सकेगावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजाें में संचालित वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बुधवार को अंतिम तिथि थी. बिहार बंद होने से बड़ी संख्या में विद्यार्थी दाखिला लेने से चूक गये. ऐसे में कॉलेजाें की ओर से तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया है. इसपर विचार करते हुए विवि ने पहली सूची में चयनित विद्यार्थियाें के लिए दाखिले की तिथि 14 जुलाई तक बढ़ा दी है.कॉलेजों को कहा है कि नामांकन लेकर इसकी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराएं. इसके बाद दूसरी सूची जारी की जायेगी.सीटें रिक्त रहीं तो ऑनस्पॉट का मौका
सीसीडीसी प्रो मधु सिंह ने बताया कि वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए काॅलेजों की ओर से समयसीमा बढ़ाने की मांग की गयी. इसपर विचार के बाद तिथि बढ़ाई गयी है.दूसरी सूची के बाद भी यदि सीटें रिक्त रह जाती हैं तो ऑनस्पॉट का मौका दिया जा सकता है. इसके लिए भी विद्यार्थियों को विवि के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. इसके बाद वे जहां सीटें रिक्त होंगी वहां दाखिला ले सकते हैं. बता दें कि पहली सूची में आवंटित विद्यार्थियों में से लगभग 50 प्रतिशत ने ही दाखिला लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है