प्रतिनिधि, मनियारी मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड अंतर्गत हरिशंकर मनियारी गांव स्थित रेलवे गुमटी संख्या 89सी से 300 मीटर पूरब शुक्रवार की शाम एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. युवक के सिर पर गंभीर जख्म थे, जिससे आशंका है कि उसकी मौत किसी ट्रेन से गिरने से हुई है. मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार जवानों के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सबसे पहले चरवाहे ने ट्रैक किनारे शव पड़ा देखा. युवक के गले में लाल रंग का गमछा था़ युवक स्काई ब्लू रंग का हाफ टी-शर्ट, काला बनियान और जांघिया पहने हुआ था. उम्र करीब 25-30 वर्ष है. उसके सिर पर गहरा जख्म था़ कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस युवक की पहचान का प्रयास कर रही है. हाल ही में दर्ज हुई गुमशुदगी की शिकायतों की भी जांच की जा रही है, ताकि युवक की पहचान हो सके़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है