24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : औराई सीएचसी से मृत प्रसूता को किया एसकेएमसीएच रेफर, हंगामा

Muzaffarpur : औराई सीएचसी से मृत प्रसूता को किया एसकेएमसीएच रेफर, हंगामा

प्रतिनिधि, औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, औराई में शुक्रवार की दोपहर इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गयी़ इसके बाद अस्पताल प्रशासन लापरवाही व नाकामी को छुपाने के लिए महिला के परिजन को बिना बताये उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया़ जब परिजन प्रसव पीड़िता को एसकेएमसीएच लेकर आये, तो अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही एएनएम ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजन महिला का शव फिर औराई सीएचसी ले जाकर हंगामा करने लगे़ इससे काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही़ महिला के पति ने औराई थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ने परिजन के आरोप को गलत बताया है़ प्रसव पीड़िता की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सोनी देवी (30) पति सुकेश मंडल के रूप में की गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में महिला के पति ने बताया कि प्रसव के लिए उसने पत्नी को गुरुवार की रात सीएचसी में भर्ती कराया था़ शुक्रवार की सुबह पांच बजे एक स्वस्थ नवजात का जन्म हुआ़ सब कुछ ठीक-ठाक था़ वहीं दोपहर करीब एक बजे अचानक मरीज की मौत हो गयी, लेकिन चिकित्सक ने मौत को छुपा लिया एवं मृत प्रसूता को बेहतर इलाज के नाम पर एसकेएमसीएच रेफर कर अपने गार्ड से एम्बुलेंस के द्वारा एसकेएमसीएच भेज दिया़ लेकिन मेडिकल के गेट पर ही एएनएम ने मौत की पुष्टि कर दी़ इससे आक्रोशित परिजन फिर शव लेकर औराई सीएचसी पहुंचे और हंगामा करने लगे़ पति ने औराई थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ उधर, पूरे मामले में चिकित्सक कुछ भी बताने से इनकार करते रहे़ वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव मिश्रा ने बताया कि प्रसव के पांच घंटे के बाद प्रसव पीड़िता की मौत हुई है़ इलाज में लापरवाही नहीं कोई अन्य कारण हो सकता है. परिजन बेवजह घटना को तूल दे रहे है़ं बताया गया कि महिला को दो बच्चे पहले से है़ घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel