23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : कांवरिया शिविर में बैठे युवक पर जानलेवा हमला

Muzaffarpur : कांवरिया शिविर में बैठे युवक पर जानलेवा हमला

लाठी-डंड व हथियार से लैस चार युवकों पर हमला का आरोप प्रतिनिधि सरैया, सरैया बाजार स्थित पेट्रोल पंप के सामने रविवार की रात पूर्व की रंजिश को लेकर अपनी दुकान के सामने कांवरिया शिविर में बैठे गोपालपुर निवासी बिट्टू कुमार पर चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया़ एक्सलेटर वायर सहित अन्य हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने से बिट्टू अचेत हो गया. मौके पर पहुंचे परिजन जख्मी युवक को सीएचसी सरैया ले गये, जहां स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. वहीं परिजन उसे जिले के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां युवक इलाजरत है. जख्मी के चाचा थाना क्षेत्र के गोपालपुर नेउरा निवासी राजकिशोर राय ने बताया कि मेरा भतीजा बिट्टू कुमार अंतिम सोमवारी को लेकर अपनी हार्डवेयर दुकान के सामने लगे कांवरिया शिविर में बैठा था. तभी गोपीनाथपुर दोकरा के तीन युवक तथा पारू थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का एक युवक लाठी-डंडा और एक्सलेटर वायर के साथ शिविर में पहुंचा और पूर्व के विवाद को लेकर बिना कुछ बोले मेरे भतीजा बिट्टू कुमार (20) पर जानलेवा हमला कर दिया. सोमवार की शाम तक गंभीर स्थिति में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel