प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर हमला कर दिया गया. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी की भी पिटाई कर दी गयी़ घायल राजनंदन ठाकुर ने बताया कि वह अपनी जमीन पर खड़ा था, तभी स्थानीय चौकीदार इंद्रजीत कुमार अमरजीत कुमार सहित अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गया और मारपीट करने लगे़ इसी बीच उस पर तलवार से हमला किया गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. इस दौरान बचाने आने पर पत्नी को चौकीदार द्वारा बाल पकड़कर खींचने और मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया़ पीड़ित ने करजा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से भय और आक्रोश का माहौल है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि चौकीदार द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है