प्रतिनिधि, साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र वासियों की बैठक शुक्रवार को एक होटल में हुई़ अध्यक्षता डॉ अजीमुल्लाह अंसारी ने की़ बैठक में विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता बरते जाने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना में रिश्वतखोरी पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर 31 जुलाई को नगर परिषद कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इसके पहले वक्ताओं ने कहा कि रिश्वत देने वालों को ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना का लाभ दिया जा रहा है. गरीब लोग रिश्वत नहीं दे पाते हैं. इस कारण वे लोग आवास योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. सड़क व नाला का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा है. विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जाती है. वक्ताओं में प्रो अजय कुमार, कन्हाई शर्मा, अवधेश कुमार कुशवाहा, साबिर अली, ध्रुव प्रसाद, रिंकेश कुमार, हीरा राम, वीरेंद्र पासवान, रंजीत कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा, कन्हाई शर्मा, वीरेंद्र राजेश पासवान, मो कलामुद्दीन, चंद्रप्रकाश भगत, वीरेंद्र पासवान, राजेश कुमार रमण, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है