मुजफ्फरपुर . कांटी अंचलाधिकारी रिशिका ने एक मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मोबाइल का धारक के द्वारा कांटी अंचल अधिकारी के नाम पर उनके पद का दुरुपयोग करते हुए दाखिल- खारिज,एलपीसी व परिमार्जन समेत अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए रुपये का डिमांड किया जा रहा था. बीते सात जुलाई को कांटी सीओ ने थाने में लिखित आवेदन दिया था. इसके आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी है. दारोगा रजनीकांत को केस की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. टेक्निकल सेल से संपर्क करके पुलिस मोबाइल नंबर के धारक को चिन्हित करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है