मुजफ्फरपुर. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन ने मुशहरी सीओ को पत्र भेजकर कन्हौली अजरकवे मठ स्थित श्री रामजानकी मंदिर को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया है. न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि आतेश कुमार ने धार्मिक न्यास को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है. इस पर तत्काल रोक लगायी जाये और मंदिर की भूमि की नापी करा कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाये.इधर, आवेदक ने मंगलवार को सिटी एसपी से मिल कर आवेदन दिया. जिस पर सिटी एसपी ने मिठनपुरा थानेदार को कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है