वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भोला ठाकुर ने लोहार को अनुसूचित जनजाति की सुविधा पुनः बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें बताया कि बिहार राज्य की लोहार जाति शुरू से ही अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में सूचीबद्ध है. भारत का राजपत्र (असाधारण) अनुसूचित जनजातियों संशोधन अधिनियम 1976 के बिहार राज्य की सूची के क्रम संख्या 22 पर अंकित ’लोहार’ शब्द प्रविष्टि है. भारत के राजपत्र (असाधारण) अनुसूचित जनजातियों संशोधन अधिनियम 1976 में यह भी उल्लेख है कि राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित भारत के राजपत्र (असाधारण) को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है. विदित हो कि बिहार के लोहार जाति को बार-बार अनुसूचित जनजाति की सुविधा बहाल कर बाद में न्यायालय मामला बताकर उसे रद्द कर दिया जाता है, जिससे बिहार के 50 लाख लोहार समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री से मांग की है कि लोहार समाज को अनुसूचित जनजाति की सुविधा पुन बहाल की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है