मुजफ्फरपुर.
स्वास्थ्य विभाग जुलाई को डेंगू माह के रूप में मनायेगा. इस दौरान विभाग की ओर से सामुदायिक स्तर पर लोगों को डेंगू के कारण, लक्षण, उपचार व बचाव के लिए जरूरी जानकारी दी जा रही है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया जन-जागरूकता के लिए ही जुलाई को डेंगू माह के रूप में मनाया जाता है. स्कूलों में जाकर डेंगू के पोस्टर के साथ ही इससे बचाव के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इधर सभी पीएचसी में जांच किट उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं अगले सप्ताह से फॉगिंग भी करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है